Trending Nowशहर एवं राज्य

LOK SABHA CHUNAV 3RD PHASE VOTING DATA : तीसरे चरण में मतदान के आकड़े EC ने 4 दिन बाद किए जारी

LOK SABHA CHUNAV 3RD PHASE VOTING DATA: EC released voting data in the third phase after 4 days.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के चार दिन बाद चुनाव आयोग ने कुल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के जारी आंकड़े के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 65.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि 7 मई को देर शाम को आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया था, उसके मुताबिक तीसरे चरण में 64.40 फीसदी मतदान हुआ था. लेकिन चार बाद इस आंकड़े में करीब एक फीसदी ज्यादा मतदान दिखाया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हुआ था. इस दिन 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान किया गया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक तीसरे चरण में पुरुषों का मतदान 66.89 फीसदी, महिलाओं का मतदान 64.41 फीसदी और थर्ड जेंडर ने 25.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

तीसरे चरण में किस राज्य में कैसी वोटिंग?

तीसरे चरण में असम में 85.45 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 71.98 फीसदी, बिहार में 59.15 फीसदी, गुजरात में 76.06 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 77.53 फीसदी, यूपी में 57.55 फीसदी, कर्नाटक में 71.84 फीसदी और मध्य प्रदेश में 66.75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. साल 2019 के मतदान प्रतिशत से तुलना करें तो 2024 के तीसरे चरण के कुल मतदान में करीब दो फीसदी कम मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

देरी से आंकड़ा जारी करने पर कांग्रेस का हमला

चुनाव आयोग की ओर से फाइनल आंकड़ा देरी से जारी करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमला भी बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया था कि चुनाव आयोग का यह रवैया ठीक नहीं. उन्होंने कहा था देरी से आंकड़ा जारी करने की आखिर वजह क्या है? उन्होंने कहा कि पहले के चुनावों में आयोग 24 घंटे में फाइनल आंकड़ा जारी कर देता था लेकिन अब देरी क्यों हो रही है.

हालांकि खरगे के सवाल पर चुनाव आयोग ने सख्त नाराजगी जताई है. आयोग ने कहा है खरगे ने जिस तरह के बयान दिए हैं और आरोप लगाए हैं वे स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं. इससे निष्पक्ष मतदान को लेकर भ्रम फैल सकता है.

Share This: