LIVE BIG BREAKING : महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने कई आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, कई बड़े नाम शामिल

LIVE BIG BREAKING: Before the floor test of the Grand Alliance government, CBI raids the places of many RJD leaders, many big names involved
पटना| बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने कई आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर छापा मारा है। बुधवार सुबह सीबीआई की टीम पटना स्थित अशफाक करीम और सुनील सिंह के घरों पर छापेमारी करने पहुंची। इसके अलावा फैयाद अहमद और सुबोध राय के आवास पर भी छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में यह छापेमारी की जा रही है। सुनील सिंह और सुबोध राय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं। बता दें कि आज ही विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है।
Bihar | CBI raid underway at the residence of RJD MP Ashfaque Karim, in Patna pic.twitter.com/zR4pQrXOoK
— ANI (@ANI) August 24, 2022
CBI raids RJD MLA in Patna in alleged land for railways jobs case
Read @ANI Story | https://t.co/W8IhsuZQ6g#BreakingNews #CBI #CBIRaid #Patna #RJD #SunilSingh pic.twitter.com/AkoLgcluMW
— ANI Digital (@ani_digital) August 24, 2022
Bihar | "It is being done intentionally. There is no meaning to it. They are doing it thinking that out of fear, MLAs will come in their favor," says Sunil Singh, RJD MLC and Chairman of Biscomaun Patna on CBI raid at his residence https://t.co/78PUrY0wti pic.twitter.com/gOvl1MQM5z
— ANI (@ANI) August 24, 2022
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की टीम सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंची। सीबीआई अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद है। आरजेडी सांसद अशफाक करीम के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही आरजेडी सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी रेड की सूचना है।
विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज –
सीबीआई की ये कार्रवाई बिहार विधानसभा में महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले हुई है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। इसके साथ ही स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग होगी।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम –
सीबीआई ने रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियां, नौकरशाह और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप हैं कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर लोगों को नौकरियां दिलाई गईं, इसके बदले में जमीन लालू परिवार के लोगों के नाम पर करवा दी गईं। जांच में सामने आया कि रेलवे की ओर से उन पदों पर भर्ती के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया था। लालू परिवार के लोगों ने इस कथित घोटाले में एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा की जमीन अपने नाम करवा ली थी। इससे पहले सीबीआई ने लालू परिवार के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। पिछले महीने लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।