Liquor Policy Case: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, इतने दिन तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/04/arvind-kejriwal-photo-pti-025759729-16x9-1.jpg)
नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज मंगलवार को शराब नीति से जुड़े ईडी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तब से वह हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
23 अप्रैल को भी बढ़ी थी न्यायिक हिरासत
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले 23 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित किया। अदालत ने केजरीवाल को 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
विज्ञापन
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अंतरिम सुरक्षा की उनकी याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को केजरीवाल को ईडी द्वारा न्यायाधीश बावेजा के सामने पेश किया गया, जिन्होंने शुरुआत में आम आदमी पार्टी (आप) नेता को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। 28 मार्च को केजरीवाल की ईडी हिरासत आगे बढ़ा दी गई थी। केजरीवाल एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत में है।