
रायपुर। छत्तीसगढ़ सयुंक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि गड़पाले ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर स्मार्ट सिटी के तर्ज पर स्मार्ट धरना स्थल का निर्माण करने कि मांग की है। मुख्यमंत्री को सौपे पत्र मे गड़पाले ने उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ मे पिडित , शोषित , वंचित और प्रताड़ित व्यक्तियों एवं संगठनों का अपने अधिकारों एवं मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन होता रहता है।
वही धरना स्थल पर मंच , सेड़ एवं बैठक व्यवस्था नही होने के वजह से धरना स्थल पर पहुचे लोगों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है धरना स्थल मे पहुची भीड़ अनियंत्रित हो जाने के कारण ट्राफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है । लोकतंत्र में संवैधानिक अधिकारों के तहत संगठन बनने से लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की शक्ति आम नागरिकों को दी गई है लेकिन व्ववस्था के नाम पर राजधानी रायपुर के बुढा तालाब स्थित धरना स्थल पर समस्याओं का अंबार है। धरना स्थल के बगल मे कुड़ा – करकट इकट्ठा करने का डंपिंग यार्ड जिसमे पुरे परिसर मे बदबु व गंदगी पसरी रहती है जिससे धरना स्थल पर पहुचे लोगों का स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। छत्तीसगढ़ मे 2023 चुनावी वर्ष है और इस चुनावी वर्ष मे लगातार कई धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन आंदोलन होगें स्मार्ट सिटी रायपुर मे कई निर्माण कार्य किये हैं लेकिन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यालय के बगल मे जो धरना स्थल है उसमे सुधार करने इस ओर कभी ध्यान नही आया । छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि गड़पाले ने अतिशिघ् स्मार्ट सिटी के मद से धरना स्थल का जीर्णोद्धार कराने की मांग मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की है । राशि उपलब्ध न हो तो आप अपने स्वेच्छा अनुदान राशि से कार्य कराने का आग्रह उन्होंने किया है ।