NH पर तेंदुए ने बनाया बछड़े को शिकार, फिर पेड़ पर चढ़ा, मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के खोंगापानी के पास शुक्रवार शाम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीता पर नेशनल हाइवे के किनारे तेंदुए को देखकर लोग सहम गए। तेंदुए ने एक बछड़े को शिकार के लिए पकड़ लिया और पेड़ पर चढ़ गया। शोर मचाने पर बछड़े को छोड़कर जंगल में जाकर छिप गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात की घटना है. घुटरीटोला में नेशनल हाइवे के किनारे वहां से गुजरने वाले लोगों ने एक तेंदुए को देखा तो सभी दहशत में आ गए. कुछ ही देर में ये बात फैल गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग जुट गए. यह क्षेत्र नगर पंचायत खोंगापानी से लगा हुआ है. इस दौरान तेंदुए ने एक बछड़े का शिकार कर लिया और पेड़ पर चढ़ गया .पुलिस की गाड़ी का हूटर बचाने और लोगों के शोर मचाने पर तेंदुए ने बछड़े को छोड़ दिया और एनएच किनारे जंगल में चला गया. बछड़ा मामूली रूप से घायल हुआ है. फिलहाल वन विभाग तेंदुए पर नजर बनाकर रखा हुआ है.