chhattisagrhTrending Now

अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के महाकुंभ में स्नान का निमंत्रण को नेता प्रतिपक्ष महंत ने ठुकराया, कहा – निजी व्यस्तता के चलते कुंभ स्नान के लिए नहीं जाउंगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सभी को 13 फरवरी को कुंभ स्नान में जाने के लिए पत्र लिखा है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, मैं कुंभ स्नान के लिए नहीं जाऊंगा, जिस कांग्रेसी विधायक को जाना है, वो जा सकते हैं।

 

कुंभ स्नान को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मैं अपनी निजी व्यस्तता के चलते कुंभ स्नान के लिए नहीं जाउंगा। बांकि, कांग्रेस विधायक कुंभ स्नान के लिए जाने या नहीं जाने स्वतंत्र हैं। हम पहले भी कुंभ स्नान करते रहे हैं। वहां जाने वालों के भोजन आवास की व्यवस्था भी करते रहे हैं। कुंभ स्नान करना या नहीं करना दिखावे का विषय नहीं है।

कांग्रेस के पक्ष में माहौल

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, कोरबा, चिरमिरी, अंबिकापुर में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है। रायगढ़ में भी स्थिति कांग्रेस के पक्ष में बन रही है। टीएस सिंहदेव के नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, मेरे सामूहिक नेतृत्व की परिभाषा में सभी नेता आते हैं। यह अलग बात है लोगों ने जल्दी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मेरे बयान को समझे बगैर या गलत ढंग से प्रतिक्रिया दी गई। कांग्रेस बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रही है और अच्छे परिणाम आएंगे।

 

Share This: