Trending Nowदेश दुनिया

LAYER SHOT AD CONTROVERSY : दुष्कर्म को बढ़ावा देने वाला बॉडी स्प्रे का ऐड, I&B मंत्रालय ने क्लिप रिमूव करने दिया आदेश

Added body spray promoting rape, I&B ministry ordered to remove the clip

डेस्क। विवादों में घिरे Layer Shot डियो के टीवी ऐड के प्रसारण पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तत्काल रोक लगा दी है. मंत्रालय ने Advertising Code के तहत जांच के आदेश दिए हैं. इतना ही नहीं मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से भी इस विज्ञापन के सभी क्लिप हटाने को कहा है. इस ऐड की हर तरफ घोर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर इस ऐड को लेकर भारी नाराजगी जताई जा रही है. परफ्यूम और बॉडी स्प्रे,लेयर आर शॉट की ट्विटर पर उसके दो नए विज्ञापनों के लिए भारी आलोचना की गई है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह ऐड रेप संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है. ट्विटर यूजर्स ने बलात्कार को बढ़ावा देने वाले खौफनाक विज्ञापनों के साथ आने के लिए ब्रांड की काफी आलोचना की है. दोनों विज्ञापनों को लेकर कई लोग पूछ रहे हैं कि इस तरह की घृणित कंटेंट को किसने मंजूरी दी.

ऐड पर भारी ऐतराज –

खबर के मुताबिक, एक विज्ञापन में,चार पुरुषों को एक स्टोर के एक कॉस्मैटिक सेक्शन की तरह दिखने पर बातचीत करते हुए देखा जाता है. रैक में लेयर परफ्यूम की आखिरी बोतल देखकर, पुरुष चर्चा करते हैं कि बॉडी परफ्यूम की बोतल कौन लेगा क्योंकि केवल एक ही बचा है, लेकिन जिस तरह से वे इस पर चर्चा करते हैं वह एक ऐसी महिला को चौंकाने वाला लगता है जो एक कार्ट के साथ दिखाई देती है.

ऐड की लाइनें जिस पर हुआ विवाद –

इस ऐड में चार पुरुष आपस में चर्चा करते हैं- “हम चार और ये एक… शॉट कोन लेगा … (हम चार हैं और केवल एक बचा है .. शॉट कौन लेगा?). उनकी चर्चा सुनकर महिला चौंक गई और उन पर गुस्सा हो गई. हालांकि, उसे आश्चर्य हुआ, उसने पाया कि पुरुष ‘शॉट’, बॉडी स्प्रे’ पर चर्चा कर रहे हैं. दूसरे विज्ञापन में एक कपल को बेडरूम में दिखाया गया है. अगले सीन में, लड़के के चार पुरुष मित्र कमरे में आते हैं और पूछते हैं,”शॉट मारा लगता है (ऐसा लगता है कि आपने एक शॉट मारा है?”, जिस पर वह जवाब देता है, “हा मारा ना (हां, मैंने किया) अगले दृश्य में, एक दोस्त कहता है, “अब हमारी बारी (अब हमारी बारी है), और कमरे में बिस्तर से अलग रखी एक बॉडी परफ्यूम की बोतल लेने के लिए चला जाता है.

यूजर्स ने खूब की निंदा –

अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल उठाया कि वास्तव में ये विज्ञापन बनाने वाले लोग कौन हैं? टीवी चैनलों पर विज्ञापनों का प्रसारण शुरू होने के बाद, कई ट्विटर यूजर्स ने बलात्कार (रेप) को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड बुलाना शुरू कर दिया. अब सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त फैसला लिया है और इसके प्रसारण पर तत्काल रोक लगा दी है.

Share This: