Trending Nowशहर एवं राज्य

शहीद एएसपी को महादेव घाट में दी गई अंतिम सलामी

Last salute given to martyred ASP at Mahadev Ghat


रायपुर, छत्तीसगढ़.
 नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपूँजे का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित महादेव घाट मुक्तिधाम लाया गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद अधिकारी को अंतिम विदाई दी गई।

शहीद आकाश राव गिरेपूँजे के सम्मान में शोक सलामी दी गई। अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पार्थिव शरीर को आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

इस मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा, राज्य मंत्री केदार कश्यप, और रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति महादेव घाट पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुक्तिधाम में पुलिस बल ने शोक सलामी दी, इसके पश्चात पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Share This: