सरकारी दफ्तर में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगी रोक! इस राज्य सरकार ने जारी किया नया आदेश, पढ़ें गाइडलाइन

मुंबई । देश में इस समय इजराइल के स्पाइवेयर पेगासस का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। जिसके तहत कर्मचारी ऑफिस में काम के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।Ban on use of mobile in govt office : राज्य सरकार ने जरूरी होने पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल दफ्तर से बाहर जाकर करने को कहा है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से जारी आदेश में कहा है कि ऑफिस में मोबाइल के बदले लैंडलाइन को ही प्राथमिकता दें। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें कई अहम बातों का जिक्र किया है। वहीं सरकार ने स्पाइवेयर पेगासस का बिना जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है कि ऑफिस में मोबाइल फोन का बेवजह इस्तेमाल सरकार की छवि खराब करता है।
पढ़ें महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन
– सरकार ने कहा है कि अगर मोबाइल फोन का उपयोग करना है तो टेक्स्ट मैसेज का अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। और इन उपकरणों के माध्यम से बातचीत यथासंभव कम होनी चाहिए।
– वहीं मोबाइल फोन पर पर्सनल कॉल का जवाब ऑफिस से बाहर निकलकर दिया जाना चाहिए।
– ऑफिस के दौरान मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया का उपयोग सीमित होना चाहिए।
– अत्यंत जरूरी हो तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। वहीं बातचीत के दौरान विनम्र और कम आवाज में बात होनी चाहिए।
– सरकार ने सलाह दी है कि मीटिंग के दौरान इंटरनेट ब्राउजिंग, मैसेज चेक करने और ईयर फोन के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।
– इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकों के दौरान मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर रखना होगा।