देश दुनियाTrending Now

Ban on Tobacco Consumption : माता वैष्णो देवी धाम कटरा शहर में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री और उपभोग पर लगा प्रतिबंध

Ban on Tobacco Consumption : जम्मू प्रशासन ने माता वैष्णो देवी धाम कटरा शहर में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। नियम तोड़ने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

इस दिन से शूरू की गई पहल

रियासी के जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य उस धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाए रखना है जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं।

मांस और शराब हैं बैन

प्रशासन ने पहले ही कटरा और आसपास के इलाकों में मांस और शराब की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। महाजन ने बताया, ‘धारा 144 के तहत शनिवार को हमने नुमाई और पंथाल चेक पोस्ट से लेकर तारा कोर्ट ट्रैक होते हुए भवन तक के क्षेत्र में सिगरेट, गुटखा और अन्य प्रकार के तंबाकू के भंडारण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रतिदिन आते हैं इतने तीर्थयात्री 

जिला मजिस्ट्रेट ने आगे कहा कि यह प्रतिबंध शराब और मांस की बिक्री और उपभोग पर मौजूदा प्रतिबंध का विस्तार है। महाजन ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कटरा बेस कैंप, ट्रैक और पूरे क्षेत्र को तंबाकू मुक्त रखना है। कटरा में प्रतिदिन 30,000 से 40,000 तीर्थयात्री आते हैं।

Share This: