KORBA SCAM : 120 करोड़ की ठगी पर फूटा जनजाति आयोग का गुस्सा, सरकार से मांगी रिपोर्ट

Date:

KORBA SCAM : Tribal Commission expresses anger over Rs 120 crore fraud, seeks report from government

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी द्वारा हजारों आदिवासी महिलाओं से की गई करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने राज्य सरकार को 30 दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

यह मामला पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत के बाद आयोग के संज्ञान में आया था। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को हुई सुनवाई में मुख्य सचिव को तलब किया गया था, जिनकी ओर से बिलासपुर कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने पक्ष रखा।

जांच में सामने आया कि कंपनी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के नाम पर महिलाओं को झूठे सपने दिखाकर 40,000 से अधिक महिलाओं से प्रति महिला ₹30,000 तक की वसूली की, जिससे करीब ₹120 करोड़ का घोटाला हुआ।

आयोग ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक अपराध नहीं बल्कि आदिवासी महिलाओं की गरिमा और विश्वास पर सीधा हमला है। आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच कर अवैध संपत्ति जब्त की जाए, पीड़ित महिलाओं को राहत और मुआवजा दिया जाए और अब तक हुई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा 30 दिनों में आयोग को सौंपा जाए।

अब तक पुलिस ने इस घोटाले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन मुख्य आरोपी शामिल हैं जिन्होंने नेटवर्क का संचालन किया था।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...