CG KRANTI SENA HUNGAMA : Kranti Sena creates ruckus in the mine, attacks workers
कोरबा, 7 दिसंबर 2025. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की गुंडागर्दी का एक नया मामला कोरबा में सामने आया है। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना में काम कर रही ठेका कंपनी के कैम्प में 50-60 अज्ञात लोग चेहरे पर कपड़ा बांधकर घुसे और प्रवासी श्रमिकों के साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने श्रमिकों को धमकाकर कैम्प से बाहर निकाल दिया और अपने प्रांत लौट जाने की चेतावनी दी। घटना के बाद खदान परिसर में दहशत का माहौल है और ठेका कंपनी ने काम बंद कर दिया है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र की इस घटना के अनुसार, नीलकंठ कंपनी में कार्यरत मशीन ऑपरेटर और श्रमिक काम पर मौजूद थे। शनिवार सुबह लगभग 6 बजे कैम्प में सो रहे श्रमिकों पर हमला किया गया। मारपीट और धमकी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे श्रमिकों को जबरन बाहर निकाला गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 30 लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड और गिरोह के सरगना को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ठेका कंपनी नीलकंठ ने कहा कि खदान में काम बंद करना मजबूरी बन गई क्योंकि श्रमिक सुरक्षा के बिना काम करना असंभव है। कंपनी ने पुलिस से आग्रह किया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि काम फिर से सुचारू रूप से चल सके।
यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है और यह दर्शाती है कि क्रांति सेना के नेता और कार्यकर्ता कानून और पुलिस की अनदेखी कर दबंगई कर रहे हैं।
