chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK : 12 वर्षीय भूमि की करंट लगने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK : 12 year old Bhumi dies due to electric shock, family in deep sorrow

कोरबा, 4 जुलाई 2025. KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK कोरबा शहर के सर्वमंगला नगर स्थित बरेठ मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। कक्षा 6वीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा भूमि निषाद की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह रोज़ की तरह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी।

सुबह की सामान्य दिनचर्या ने ले ली जान

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK परिजनों ने बताया कि भूमि ने बिस्तर समेटने के बाद जैसे ही कमरे की लाइट बंद करने के लिए स्विच दबाया, उसे ज़ोरदार झटका लगा और वह चिल्लाई। चीख सुनते ही माता-पिता दौड़कर कमरे में पहुंचे और बिजली लाइन काटकर उसे करंट से अलग किया। आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बारिश बनी हादसे की वजह

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK भूमि के पिता गोपाल निषाद का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली बोर्ड में नमी और करंट आ गया था, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। हादसे के बाद मोहल्ले के अन्य लोग भी बिजली सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

होशियार छात्रा, रील्स बनाना था शौक

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK भूमि कर्म भारती स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। वह पढ़ाई में तेज थी, हर दिन समय पर स्कूल जाती थी और घर के कामों में मां का हाथ बंटाती थी। सोशल मीडिया पर रील्स बनाना उसे बेहद पसंद था। कुछ ही दिन पहले उसने एक वीडियो बनाकर दोस्तों के साथ साझा किया था।

पिता मजदूरी कर दिला रहे थे शिक्षा

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK भूमि के पिता गोपाल निषाद दिहाड़ी मजदूरी कर बेटी को निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे। वह चाहते थे कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर एक बेहतर जीवन जिए। लेकिन एक छोटी सी लापरवाही ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

KORBA GIRL DIES ELECTRIC SHOCK घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

 

 

Share This: