chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कोरबा कलेक्टर की मुश्किल बढ़ी …

CG BREAKING : Korba Collector’s troubles increase…

रायपुर, 2 अक्टूबर। कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत के खिलाफ पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा लगाए गए आरोपों पर सरकार ने जांच तेज कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासपुर कमिश्नर सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। संभावना जताई जा रही है कि कमिश्नर शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।

14 बिंदुओं पर आरोप

पूर्व मंत्री कंवर ने कलेक्टर बंसत पर 14 बिंदुओं में गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें हटाने की मांग की है। कंवर ने साफ किया है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देंगे।

सीएम का रुख

सीएम विष्णु देव साय ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कंवर की शिकायत की जांच होगी। अब कमिश्नर की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्वयं भी जल्द ही कंवर से इस मामले पर चर्चा कर सकते हैं।

 

 

 

Share This: