chhattisagrhTrending Now

kondagaon news : 16 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

kondagaon news : फरसगांव के वार्ड क्रमांक 10 नयापारा में नयापारा में बीते दिन यानि सोमवार रात एक 16 साल की छात्रा ने घर पर फांसी लगा ली. छात्रा की पहचान तनु भास्कर, पिता शिवप्रसाद भास्कर निवासी कांकेर कोदोभाट है. नाबालिग की लटकी लाश देखने के बाद घर में मातम पसर गया है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रात 10 बजे मृतिका के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

kondagaon news : 16 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार मृतिका तनु भास्कर, फरसगांव नयापारा में अपने मामी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह अपने मामा-मामी के घर कक्षा 6 वीं से पढ़ाई करने साल 2020 में आई थी. इस साल 2024 में नाबालिक कक्षा 10 वी में थी. नाबालिग के आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस इस मामले की तलाश में जुट गई.

Share This: