देश दुनियाTrending Now

जानिए FASTag फ्रॉड से बचने के 5 उपाय, जरा सी लापरवाही से गवानी पड़ेगी सारी जमा- पूंजी

नई दिल्ली। FASTag हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने का सबसे आसान तरीका बन गया है। हाल ही में सरकार ने FASTag का एनुअल पास भी पेश किया है, जो 15 अगस्त से शुरू हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों फास्टट्रैक के जरिए भी खूब धोखाधड़ी हो रही है, साइबर अपराधी फर्जी एसएमएस, कॉल और लिंक भेजकर यूजर्स के वॉलेट से पैसे उड़ा रहे हैं। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें FASTag बंद करने या केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को ठगा गया है। आपके साथ भी FASTag से जुड़ा ऐसा कोई फ्रॉड न हो, इसके लिए इन 5 उपायों को अपनाएं और ऐसी धोखाधड़ी से बचें।

फास्टैग फ्रॉड से बचने के 5 उपाय
फेक SMS और लिंक
पिछले कुछ समय से साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। कभी ये एसएमएस तो कभी लिंक भेजकर यह भी बता रहे हैं कि आपका फास्टैग बंद होने वाला है, लेकिन आपको बता दें कि बैंक की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जाता। इसलिए, अगली बार जब भी आपको ऐसा कोई मैसेज मिले, तो समझ लीजिए कि यह फर्जी मैसेज है।

ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का यूज
साइबर अपराधी फर्जी ऐप्स के जरिए भी लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए FASTag से जुड़ा हर काम केवल बैंक/NHAI की साइट या ऑफिशियल ऐप से ही करें।

OTP, PIN या पासवर्ड न करें शेयर
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए OTP, PIN या पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर न करें। बैंक या कंपनी आपसे यह जानकारी कभी नहीं मांगेगी।

QR कोड स्कैन करने से बचें
इतना ही नहीं आजकल धोखेबाज QR कोड भेजकर भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। पहले तो वो रिचार्ज के लिए इस QR कोड को स्कैन करने को कहते हैं, जबकि असल में यह पैसा आपके अकाउंट से सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। इसलिए किसी अनजान नंबर या व्हाट्सएप से आने वाले QR कोड को कभी भी स्कैन न करें।

बैलेंस और ट्रांजेक्शन का रखें ध्यान
न केवल सेफ्टी टिप्स का पालन करना जरूरी है, बल्कि आपको अपने अकाउंट की एक्टिविटी पर भी लगातार नजर रखनी चाहिए। समय-समय पर फास्टैग वॉलेट का बैलेंस चेक करते रहें और उसकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी देखें। अगर आपको यहां कोई गलत ट्रांजेक्शन दिखाई दे, तो तुरंत इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर करें।

Share This: