KK SHRIVASTAVA REMAND : तांत्रिक के.के. श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड, पूछताछ में कई गोपनीय खुलासे

KK SHRIVASTAVA REMAND : Tantrik KK Srivastava gets 14 days judicial remand, many confidential revelations made during interrogation
रायपुर, 7 जुलाई 2025। KK SHRIVASTAVA REMAND छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित ठगी और आर्थिक अपराध से जुड़े मामले में एक अहम अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्वयं को तांत्रिक बताने वाले के.के. श्रीवास्तव को तेलीबांधा थाना पुलिस ने 12 दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने नहीं मांगी दोबारा रिमांड
पुलिस ने के.के. श्रीवास्तव की दोबारा रिमांड की मांग नहीं की, जिससे संकेत मिल रहा है कि प्रारंभिक पूछताछ पूरी हो चुकी है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई जुटाए गए दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर करेगी।
पूछताछ में क्या सामने आया?
KK SHRIVASTAVA REMAND सूत्रों के अनुसार पूछताछ में श्रीवास्तव के राजनीतिक संपर्क, संदिग्ध आर्थिक लेन-देन और कुछ प्रभावशाली लोगों से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इन बिंदुओं पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
15 करोड़ ठगी और 500 करोड़ के वादे का मामला
के.के. श्रीवास्तव पर एक बिल्डर से 15 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर बिल्डर को 500 करोड़ रुपये का सरकारी प्रोजेक्ट दिलवाने का झांसा दिया था। इस मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक साल से श्रीवास्तव की तलाश में जुटे थे।
भोपाल से हुई गिरफ्तारी
सूचना मिलने पर EOW की टीम ने के.के. श्रीवास्तव को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार किया और फिर रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
राजनीतिक हलचल तेज
KK SHRIVASTAVA REMAND के.के. श्रीवास्तव की गिरफ्तारी और पूछताछ ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया भूचाल ला दिया है। चूंकि उनका नाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी के रूप में सामने आया है, विपक्ष इसे भ्रष्टाचार का मामला बता रहा है, वहीं कांग्रेस इस पूरी कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की भावना” बता रही है।