Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

KK POSTMOTEM REPORT : बच सकती थी सिंगर की जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा !

Singer’s life could have been saved, big disclosure in post mortem report!

मुंबई। बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर गाने देकर लोगों के जहन में छा जाने वाले सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके ने मंगलवार, 31 मई को दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, सिंगर उस दिन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस देकर वापस होटल लौटे और अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी ऐसे में उन्होंने अस्पताल जाते-जाते दम तोड़ दिया। केके के असामयिक और अचानक मौत से फैंस काफी दुखी हैं और सिंगर के कई सारे वीडियोज सामने आने के बाद उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब ये इंतजार खत्म हो गया है और केके की मौत की असली वजह का खुलासा हो गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा –

एक तरफ मुंबई के वर्सोवा में सिंगर केके के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जिसमें गायक की आर्टरीज में ब्लॉकेज बताया गया है, साथ ही ये भी दावा किया गया है कि अगर उन्हें सीपीआर दिया गया होता तो उनकी जान बच सकती थी।

क्या है सीपीआर –

सीपीआर यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैश जो इमरजेंसी में देने जाने वाली मेडिकल थेरेपी है। इसके जरिए इंसान को इमरजेंसी की स्थिति में सांस देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।

बता दें कि मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह चुके सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके का पोस्टमार्टम SSKM अस्पताल में हुआ। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर कोलकाता के अस्पताल से रवींद्र सदन पहुंचा। वहीं, अब उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को मुंबई वापस लाकर वर्सोवा में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहा है। बताते चलें कि केके की बॉलीवुड में एंट्री ‘तड़प तड़प के’ सॉन्ग से हुई थी जो कि फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान पर फिल्माया गया था। वहीं, सिंगर को साल 2004 में ‘तू आशिकी है…’ सॉन्ग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था। उन्होंने ओम शांति ओम, जन्नत समेत कई फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज दी है।

Share This: