KISAN KRANTI MASHAAL RALLY : अवैध उद्योग से त्रस्त किसानों की मशाल रैली, 15 जून से गांव-गांव जल उठेगी क्रांति की लौ

KISAN KRANTI MASHAAL RALLY : Torch rally of farmers troubled by illegal industry, the flame of revolution will be lit in every village from June 15
महासमुंद, 09 जून 2025। KISAN KRANTI MASHAAL RALLY छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में किसानों ने अब अवैध औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है। करणी कृपा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड जैसे अवैध उद्योगों की मनमानी और प्रशासन की चुप्पी के विरोध में किसान मोर्चा ने 15 जून से गांव-गांव “किसान क्रांति जनजागरण मशाल रैली” की द्वितीय पाली शुरू करने की घोषणा की है।
रविवार को श्रीराम जानकी मंदिर, खैरझिटी में 28 गांवों से सैकड़ों किसान और महिला किसानों ने एकजुट होकर सभा की। बैठक की अध्यक्षता रामायणी कलाकार नंदकुमार साहू ने की, वहीं किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, किसान नेता लालाराम वर्मा, और छन्नूलाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
किसानों की प्रमुख मांगें –
KISAN KRANTI MASHAAL RALLY करणी कृपा उद्योग की अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगे।
हाईकोर्ट के आदेशों का पालन हो, जिसमें किसानों को न्याय मिला है।
औद्योगिक प्रदूषण से फसलों, पशुओं, बच्चों और आम जनजीवन पर हो रहे नुकसान को देखते हुए उद्योग बंद किया जाए।
डीएपी खाद प्रदेशभर के किसानों को उचित दामों पर उपलब्ध कराई जाए।
28 फरवरी की ट्रैक्टर रैली में किसानों पर हुई कार्रवाई की जांच हो।
प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू हो।
रैली का शेड्यूल (15 जून से शुरू) –
15 जून – तेंदुवाही, कुकराडीह
17 जून – गुडरूडीह
18 जून – अचानकपुर
19 जून – फुसेराडीह
22 जून – पिरदा
23 जून – बंदोरा
24 जून – खिरसाली
28 जून – लहंगर
29 जून – तुमगांव (विशाल मशाल जलसमारोह)
02 जुलाई – किसान पंचायत, भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।
किसानों का ऐलान –
KISAN KRANTI MASHAAL RALLY किसानों ने स्पष्ट किया कि अब मशाल रैली, खेती के काम जितनी अनिवार्य है। जब तक उद्योग बंद नहीं होते और शासन-प्रशासन कार्यवाही नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने जिलाधीश को नोटिस देकर बताया कि यदि तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो सड़कों पर उतरना मजबूरी होगी।
सभा में सैकड़ों ग्रामीण, महिला किसान, सरपंच और उप सरपंच मौजूद रहे। संचालन अशोक कश्यप ने किया और आभार टिकेलाल जलक्षत्री, उप सरपंच खैरझिटी ने व्यक्त किया।