RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH : राजीव भवन में कांग्रेस बैठक के दौरान बवाल, खड़गे की मौजूदगी में खूब ड्रामा .. जानिए पूरा मामला

RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH : Chaos during Congress meeting in Rajiv Bhawan, lot of drama in the presence of Kharge.. know the whole matter
रायपुर, 7 जुलाई 2025। RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में रायपुर के राजीव भवन में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हो गया। वरिष्ठ नेताओं के भीतर जाते ही राजीव भवन का गेट बंद कर दिया गया, जिससे कई विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर ही रह गए। इसको लेकर नाराजगी खुलकर सामने आई।
बैठक में विधायक को रोका, सेवादल भड़का
RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH खड़गे की बैठक में पहुंचे कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव को भी भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया। गेट बंद होने से कार्यकर्ता और पीसीसी के सदस्य भी बाहर रह गए, जिससे सेवादल कार्यकर्ता भड़क गए। मौके पर जमकर बहस और नारेबाजी हुई। बताया जा रहा है कि अंदर पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद थे।
खड़गे के तीखे तेवर – “मोदी ने तबाह किया छत्तीसगढ़”
RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा “जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। अडाणी-अंबानी जैसे लोग आकर छत्तीसगढ़ पर कब्जा कर रहे हैं। मोदी सरकार यहां की ज़िंदगी तबाह कर रही है। यहां के मुख्यमंत्री खुद परेशान हैं लेकिन कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस को बदनाम करने में लगी है “आकाश में चील उड़ती है तो ये भैंस दिखाकर डराते हैं। लेकिन हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।”
राहुल गांधी को पीएम बनने से रोकने की साजिश – खड़गे
RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस अधिवेशन को बाधित करने की साजिश रची थी और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए ED और IT का दुरुपयोग किया जा रहा है। “हमारे नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता कभी नहीं डरती और ना ही कांग्रेस पीछे हटेगी।”
सभा में दिखा उत्साह, खड़गे ने कहा – “अब इसे वोट में बदलो”
सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की, जिस पर खड़गे ने कहा “यह उत्साह अच्छा है, लेकिन इसे चुनाव में दिखाना होगा। नारेबाजी बाद में करना, अभी चुप बैठो।”
छत्तीसगढ़ से है खास रिश्ता – खड़गे
RAJIV BHAWAN RAIPUR CLASH उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विशेष स्थान है। “मेरी अध्यक्षता में रायपुर में अधिवेशन हुआ था, जिसमें 15 हजार डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। ये राज्य कांग्रेस की आत्मा है।”