Trending Nowशहर एवं राज्य

खैरागढ़ उपचुनाव मतगणना : कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 11वें राउंड में 11903 वोटों से आगे, कांग्रेस में जीत का जश्न शुरू

खैरागढ़ विधानसभा(khairagarh vidhansabha ) उपचुनाव में कांग्रेस के जिला बनाने का दांव चल गया है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 12वें राउंड में 14 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। इससे पहले 10वें राउंड(round ) की गिनती खत्म होने के बाद साथ ही कांग्रेस में जीत का जश्न शुरू हो गया है।

आपको बता दे कि खैरागढ़(khairagarh ) से लेकर रायपुर (raipur )तक कांग्रेसी (congress )ढोल बजाकर डांस कर रहे हैं। वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने 10वें राउंड में 12 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली थी। 9वें राउंड की समाप्ति तक 10 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं। इसके बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। वह BJP उम्मीदवार कोमल सिंह जंघेल(komal singh ) से 14 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर JCCJ उम्मीदवार नरेंद्र सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी विप्लव साहू से भी पीछे चल रहे हैं। नरेंद्र सोनी के साथ ही अन्य कई निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल होगा।

उपचुनाव में 77.84% मतदान हुआ है(77.84% voter turnout in the by-बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा के लिए 12 अप्रैल को हुए मतदान में 77.84 फीसदी वोट पड़े थे. जिसमें 78.92 फीसदी पुरुष और 77.74 फीसदी महिला मतदाताओं(women voters ) ने मतदान किया है।  यहां कुल मतदाता दो लाख 11 हजार 516 हैं. इसमें एक लाख 5 हजार 250 महिला और एक लाख 6 हजार 266 पुरुष मतदाता हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: