राजनांदगांव। कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतपत्रों के तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. शुरुआत दौर में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल से बढ़त बनाए हुए हैं.पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जहां 3068 मत मिले हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को 2693 मत मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी 375 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस को 3948 मत मिले, वहीं भाजपा को 2731 वोट मिले हैं. इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 2557 वोटों से आगे चल रही हैं. तीसरे राउंड में भी कांग्रेस 3704 मतों से आगेके लिए 12 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के बाद आज राजनांदगांव बीज निगम कार्यालय परिसर में 3 लेयर सुरक्षा के बीच यहां वोटों की गिनती चल रही है. मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा पास धारियों को ही मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है. राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश दिए थे.