Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

KHADGE ON TRAIN ACCIDENT : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, अब रेल में यात्रा करना सुरक्षित नहीं लग रहा ..

KHADGE ON TRAIN ACCIDENT: Congress President Mallikarjun Kharge wrote a letter to PM Narendra Modi, now it is not safe to travel by rail..

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। बालासोर रेल हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि अब रेल में यात्रा करना सुरक्षित नहीं लग रहा और ऐसा कुछ गलत फैसलों के कारण हुआ है।

खड़गे ने रेल मंत्री पर साधा निशाना –

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा और उनपर समस्याओं को स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “रेल मंत्री ने दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है, रेल दुर्घटनाओं की नहीं। सीबीआई या कोई अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसी तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलताओं की जवाबदेही तय नहीं कर सकती है। इसके अलावा सीबीआई के पास रेलवे सुरक्षा, सिग्नलिंग और रखरखाव की तकनीकी विशेषज्ञता का अभाव है।”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बालासोर की रेल दुर्घटना को इतिहास में सबसे खराब करार दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे को अधिक प्रभावी, उन्नत और कुशल बनाने के बजाय इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने CAG की उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया जिसमे कहा गया है कि 2017-18 और 2020-21 के बीच देश भर में चार में से लगभग तीन दुर्घटनाएं पटरी से उतरने के कारण हुई। उन्होंने पूछा कि क्यों इन गंभीर रेड फ्लैग्स को इग्नोर किया गया?

3 लाख से अधिक पद खाली क्यों हैं?: खड़गे –

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी पूछा कि भारतीय रेलवे में 3 लाख से अधिक पद खाली क्यों हैं? उन्होंने पूछा, “वरिष्ठ पदों के मामले में भी उदासीनता और लापरवाही की वही कहानी है, जहां पीएमओ और कैबिनेट कमेटी दोनों नियुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले 9 वर्षों में इतनी बड़ी संख्या में खाली पदों को क्यों नहीं भरा गया?”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोको पायलट की कमी पर भी सवाल उठाया उन्होंने पूछा, “खुद रेलवे बोर्ड ने माना है कि मैनपावर की कमी के कारण लोको पायलटों को अनिवार्य घंटों से ज्यादा समय तक काम करना पड़ा रहा है। लोको पायलट सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके काम का बोझ हादसों का मुख्य कारण साबित हो रहा है। ये पद अब तक क्यों नहीं भरे गए?” साथ ही उन्होंने केवल 4 फीसदी मार्गों पर कवच के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया।

Share This: