WAQF INSPECTION RAIPUR : वक्फ संशोधन अधिनियम के बाद एक्शन में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड, दिल्ली से पहुंची टीम ने शुरू किया निरीक्षण

WAQF INSPECTION RAIPUR : Chhattisgarh Waqf Board in action after Waqf Amendment Act, team from Delhi started inspection
रायपुर। WAQF INSPECTION RAIPUR वक्फ संशोधन अधिनियम के लागू होते ही छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। भारत सरकार की 10 सदस्यीय टीम विशेष निरीक्षण के लिए दिल्ली से रायपुर पहुंची है। यह टीम प्रदेश में वक्फ संपत्तियों की स्थिति और उनके उपयोग की जांच कर रही है।
WAQF INSPECTION RAIPUR छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज स्वयं इस टीम के साथ मौजूद हैं और निरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। टीम ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित फाते शाह मार्केट में वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया।
WAQF INSPECTION RAIPUR सूत्रों के मुताबिक, यह टीम राज्यभर में दर्ज वक्फ संपत्तियों की वास्तविक स्थिति, कब्जा, उपयोग और प्रबंधन के तौर-तरीकों की गहन जांच करेगी। केंद्र सरकार का यह कदम देशभर में वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।
WAQF INSPECTION RAIPUR छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की तरफ से यह पहला बड़ा निरीक्षण अभियान है, जिसमें स्थानीय स्तर पर दर्ज संपत्तियों की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाएगी। आगामी दिनों में टीम अन्य जिलों का दौरा कर सकती है।