UPSC IPS CHHATTISGARH : Two promising daughters of Chhattisgarh got home cadre in IPS, total 5 new officers to the state
रायपुर। UPSC IPS CHHATTISGARH संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित उम्मीदवारों को कैडर आवंटित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ राज्य को पांच नए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मिले हैं। इनमें से दो – पूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्लै – को उनके गृह राज्य छत्तीसगढ़ का कैडर मिला है, जबकि अन्य तीन अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।
होम स्टेट को मिली दो होनहार बेटियां
UPSC IPS CHHATTISGARH पूर्वा अग्रवाल, जिन्होंने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 189 हासिल की है, और अनुषा पिल्लै, जिन्होंने 202वीं रैंक प्राप्त की है, दोनों को छत्तीसगढ़ कैडर दिया गया है। अनुषा पिल्लै, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रेणु पिल्लै (ACS) और रिटायर्ड IPS अधिकारी संजय पिल्लै की बेटी हैं। इन दोनों अधिकारियों को अब अपने ही राज्य में प्रशासनिक सेवाएं देने का अवसर मिलेगा।
तीन बाहरी उम्मीदवारों को भी मिला छत्तीसगढ़ कैडर
अन्य तीन चयनित अधिकारी, जिन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, उनमें शामिल हैं :
यश कांवत (रैंक 778) – दिल्ली से
आदित्य कुमार (रैंक 861) – उत्तर प्रदेश से
बनसोड़े प्रतीक दादासाहेब (रैंक 862) – महाराष्ट्र से
UPSC IPS CHHATTISGARH ये सभी अधिकारी केंद्र सरकार की कैडर नीति के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवाएं देंगे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इनकी पोस्टिंग राज्य के विभिन्न जिलों में की जाएगी।
UPSC IPS CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ को मिले ये नए IPS अधिकारी आने वाले समय में राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
