Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED : श्री शिवम शोरूम में लाखों की चोरी का खुलासा, शोरूम कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED : Theft worth lakhs exposed in Shri Shivam showroom, showroom employee turns out to be the mastermind

रायपुर, 6 अप्रैल। RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में हुई लाखों रुपये की नगदी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी में शोरूम का ही कर्मचारी राजेश टंडन मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने राजेश सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 16.89 लाख रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, दो कार, एक एक्टिवा स्कूटी और एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की है। कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा –

1 अप्रैल को शोरूम संचालक संजय राठी ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने काउंटर से बड़ी रकम चुरा ली है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेह की सुई शोरूम में काम करने वाले राजेश टंडन पर गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और साथियों के नाम भी उजागर किए। उसने बताया कि चोरी के बाद वह रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय गिर गया था, जिससे उसके पैर में चोट लग गई।

गिरफ्तार आरोपी –

राजेश टंडन (26 वर्ष) – शोरूम कर्मचारी और मास्टरमाइंड

परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम (32 वर्ष) – राजेश का मामा

मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ (33 वर्ष)

सुरेश कुमार दीवान (31 वर्ष)

इनाम से सम्मानित होगी पुलिस टीम –

RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED चोरी की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसीसीयू व सिविल लाइन थाना टीम की त्वरित और उत्कृष्ट भूमिका को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को ₹10,000 नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

बाकी रकम की तलाश जारी –

RAIPUR SHIVAM SHOWROOM CAST THEFT EXPOSED पुलिस ने बताया कि चोरी की शेष रकम बरामद करने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि नकदी का एक हिस्सा अन्य स्थानों पर छिपाया गया हो।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: