Trending Nowदेश दुनिया

‘जेल में बंद Lawrence Bishnoi को मारने वाले कैदी को करणी सेना देगी ₹1,11,11,111 का इनाम

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को लेकर करणी सेना चीफ राज शेखावत ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है। हाल ही में राज शेखावत ने एलान किया था कि जो भी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम दिया जाएगा। वहीं, हत्या करने वाले परिवार की सुरक्षा करनी सेना करेगा। वहीं, अब करणी सेना चीफ ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यह ऑफर साबरमती जेल में बंद कैदियों के लिए भी है। इसका मतलब ये है कि जिस जेल में लॉरेंस बिश्नोई बंद है, उस जेल में मौजूद कोई भी कैदी अगर लॉरेंस की हत्या करता है तो बिश्नोई गैंग को करनी सेना ₹1,11,11,111 इनाम देगी।

लॉरेंस के पीछे क्यों पड़ी है करणी सेना?

बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा।

Share This: