Trending Nowशहर एवं राज्य

KARNATAKA ELECTION UPDATE : कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर आखिरी घंटे का मतदान जारी, 3 जगह हिंसा भी ..

KARNATAKA ELECTION UPDATE: Last hour voting continues for 224 assembly seats in Karnataka, violence at 3 places too..

डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान जारी है। 1985 से राज्य में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है। ऐसे में इस बार बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। बीजेपी के लिए कर्नाटक दक्षिण का द्वार रहा है। उधर कांग्रेस भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक चुनाव के जरिए दावेदारी ठोकने की तैयारी कर रही है। इन सबके बीच जनता दल सेक्युलर एक बार फिर किंगमेकर बनने की उम्मीद कर रहा है।

बता दे कि कर्नाटक में आखिरी घंटे का मतदान जारी हैं। काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर मतदान में जनता ने हिस्सा लिया। वही सभी नेताओं ने भी मतदान केंद्र पहुँच कर अपना मतदान किया और जनता से ज्यादा से ज्यादा मत डालने की अपील की। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान जारी है, जहां शाम 3 बजे तक 52.03% वोटिंग रिकॉर्ड की गई हैं। राज्य में जारी मतदान के दौरान कम से कम तीन जगहों से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: