KAPIL SHARMA CAFE FIRING : कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Date:

KAPIL SHARMA CAFE FIRING : Firing again at Kapil Sharma’s cafe, Lawrence Bishnoi gang takes responsibility

कनाडा के सरे शहर में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। गुरुवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर 9 से 10 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे कैफे की बाहरी दीवारों और शीशों को भारी नुकसान पहुंचा। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

यह इस महीने की दूसरी और इस साल की तीसरी फायरिंग है। इससे पहले 10 जुलाई और 7 अगस्त को भी कैफे पर गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। अब चार महीने के भीतर तीसरी बार यह हमला होने से स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया गया है और लिखा गया “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज सरे में Kap’s Cafe पर फायरिंग की जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारा आम जनता से कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन जो लोग अवैध काम करते हैं या धर्म के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें सावधान रहना चाहिए। गोली कहीं से भी आ सकती है।”

पुलिस ने इस वायरल पोस्ट की जांच शुरू कर दी है। सरे पुलिस सर्विस (SPS) और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि जुलाई में हुई पहली फायरिंग की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। उसने दावा किया था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में निहंग सिखों पर मजाकिया टिप्पणियां की थीं, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।

‘Kap’s Cafe’ की शुरुआत कपिल शर्मा ने 7 जुलाई 2025 को कनाडा के सरे में की थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग इससे पहले सलमान खान को धमकी देने और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। हाल ही में कनाडा सरकार ने इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related