KANPUR DOUBLE : वारदात के वक्त घर की दूसरी मंजिल में सो रहा था भाई, बेटी ने की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या

KANPUR DOUBLE : Brother was sleeping in the second floor of the house at the time of the incident, daughter committed murder along with lover
डेस्क। कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट में मंगलवार को घर में ही बुजुर्ग दंपती के खून से लथपथ शव मिले थे. पुलिस ने बताया था कि मुन्ना लाल उत्तम (61) और उनकी पत्नि राजदेवी (55) की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. वारादात के वक्त घर में दंपती की बेटी कोमल और बेटा अनूप मौजूद थे.
वहीं जांच में जुटी पुलिस ने 10 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या उनकी ही बेटी ने की है. इस वारदात को अनजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी की मदद ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि दंपती प्रेमी से उसकी शादी का विरोध कर रहे थे. साथ ही पिता के नाम करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे बेटी और उसका प्रेमी इसे हथियाना चाहते थे, इसलिए बेटी ने माता-पिता की हत्या कर दी.
पहले जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया –
पुलिस ने बताया कि बेटी ने वारदात को अनजाम देने के लिए सोमवार रात को अपने माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था. सभी जब बेहोश हो गए तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया फिर माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के बाद जब प्रेमी चला गया तो उसने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा भाई आया तो उसने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने मां-पिता की हत्या कर दी है.
दो अलग-अलग कमरों में मिले शव –
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आंनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपती के शव घर के ग्राउंड फ्लोर में अलग-अलग कमरों में मिले थे. उन्होंने बताया कि सबसे पहले बेटी ने अपने माता-पिता के शव को देखा था.
बेटी का दावा- तीन बदमाश घर में घुसे थे
पुलिस ने बताया कि कोमल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया था घर में 3 बदमाश घुसे थे. उसने उन्हें घर से बाहर भागते देखा था. हालाकि पुलिस ने सुबह ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि हत्या करने वाले दंपती को पहले से ही जानते थे.
पहले इस एंगल पर जांच कर रही थी पुलिस –
पहले पुलिस अनूप के ससुरालीजनों पर शक कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. दरअसल अनूप ने अपने माता-पिता की हत्या का शक अपनी पत्नी सोनिका के भाइयों पर जताया था. उसने बताया था उसकी शादी साल 2017 में सोनिका से हुई थी, लेकिन उसके एक हफ्ते बाद ही सोनिका अपने घर लौट गई थी और कभी लौटकर नहीं आई. उसके बाद से दोनों का तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है.
उसने पुलिस को बताया था कि सोनिका के बड़े भाई सुरेन्द्र ने अनूप के परिवारवालों से 50 लाख रुपये मुआवजा भी मांगा था. साथ में धमकी भी दी थी कि अगर पैसा नहीं दिया तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दूंगा. पुलिस ने बताया कि मृतक मुन्नालाल ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद से रिटायर थे और मृतक राजदेवी हाउसवाइफ थीं.