Trending Nowदेश दुनिया

कलबुर्गी एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, तलाश अभियान जारी

कलबुर्गी (कर्नाटक)। दिल्ली एयरपोर्ट के बाद अब कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक तलाशी अभियान जारी है। सोमवार को यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सघन जांच में जुटे हैं।

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त चेतन आर ने बताया कि हवाईअड्डा निदेशक को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ईमेल मिला। इसमें दावा किया गया कि हवाईअड्डा परिसर में बम रखा गया है। उन्होंने कहा कि बम धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को उतार लिया गया। हवाई अड्डे के सभी कर्मचारियों और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Share This: