
CG NEWS : Illegal consignment of pan masala and tobacco worth more than Rs 1 crore seized
कबीरधाम। CG NEWS कबीरधाम जिले की कुकदूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला और च्युइंग तंबाकू जब्त किया है। ट्रक से करीब 1 करोड़ 4 लाख रुपये से अधिक कीमत का अवैध माल मिला है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश, एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल व पंकज पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में की गई।
दिल्ली से ओडिशा ले जाया जा रहा था तंबाकू उत्पाद
CG NEWS पुलिस को जांच में पता चला कि ट्रक HR 55 AK 9119 में दिल्ली से कटक (ओडिशा) भारी मात्रा में पान मसाला और तंबाकू उत्पाद ले जाया जा रहा था। वाहन चालक सुरजीत सिंह, निवासी एटा (उत्तर प्रदेश), कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
जानिए कितनी बड़ी खेप थी…
190 बोरियों में पान मसाला: 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग ₹63,84,000)
38 बोरियों में च्युइंग तंबाकू: 15,96,000 पाउच (कीमत लगभग ₹15,96,000)
ट्रक की अनुमानित कीमत: ₹25 लाख
कुल जब्त माल व वाहन की कीमत: ₹1,04,80,000 से अधिक
CG NEWS ट्रक को थाने में खड़ा कर विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएसएस के तहत कठोर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।