Trending Nowशहर एवं राज्य

JOURNALIST MUKESH MURDER CASE : सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर FIR, आरोपी इंजीनियरों की गिरफ्तारी की तैयारी …

JOURNALIST MUKESH MURDER CASE: FIR regarding corruption in road construction, preparations to arrest accused engineers…

बीजापुर। पत्रकार मुकेश हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने बीजापुर में एक और बड़ी कार्रवाई की है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर बीजापुर के गणगौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला गंगालूर मिरतुर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है, और इस मामले में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एफआईआर में 3 अभियंता आरोपी –

गंगालूर मिरतुर सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर कार्यपालन अभियंता ने गंगालूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में पीडब्ल्यूडी के पूर्व EE बीआर ध्रुव, SDO आर के सिन्हा और इंजीनियर जीएस कोडोपी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने निर्माण कार्य में अनियमितता और भ्रष्टाचार किया।

सरकार के आदेश पर कार्रवाई –

राज्य सरकार ने पूर्व में ही भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई। मामले में अब जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

इंजीनियर कोडोपी ने दायर की जमानत याचिका –

गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी इंजीनियर जीएस कोडोपी ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर 29 जनवरी को दंतेवाड़ा कोर्ट में सुनवाई होगी।

यह मामला बीजापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, और राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति का संकेत दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: