chhattisagrhTrending Now

JOB NEWS: नौकरी पाने का सुनहरा अवसर … इन पदों में के लिए की जाएगी भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल्स

JOB NEWS: जांजगीर । युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 15 अक्टूबर की सुबह 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजक उपस्थित रहेंगे। janjgir इसमें वेदांता स्कील स्कूल बालको कोरबा द्वारा सेविंग मशीन आपरेटर 90 पद, इलेक्ट्रीशियन 90 पद, फीटर 60 पद, वेल्डर 60 पद, होटल मैनेजमेंट 90, पद सोलर टेक्नीशियन 60 पदों पर भर्ती की प्र​क्रिया की जाएगी। साथ ही सोनाटा फाइनेंस कंपनी द्वारा फील्ड ऑफिसर के 50 पदों पर भर्ती व कौशल परीक्षा ली जाएगी।

birthday
Share This: