देश दुनियाTrending Now

JK Cement Plant Accident: मध्यप्रदेश के JK Cement Plant में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

JK Cement Plant Accident: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक स्कैफोल्डिंग गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। यह घटना प्लांट के दो नंबर यूनिट पर घटी है।

50 से ज्यादा मजदूर घायल

खबर लिखे जाने तक दो मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। कई मजदूरों के दबे होने की आशंका। फिलहाल फैक्ट्री के बाहर लगी लोगों की भीड़ है। मौके प्रशासन पहुंच चुकी है। वहीं राहत बचाव कार्य जारी है।

Share This: