Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी रायपुर में पीलिया की दस्तक, मिले 4 मरीज

रायपुर। तमाम कोशिश के बाद भी नगर निगम पीलिया को रोकने में नाकाम रहा. गर्मी के अंतिम दिनों में पीलिया ने राजधानी रायपुर में दस्तक दे दी है. रेलवे डीआरएम कार्यालय के ठीक सामने स्थित जागृति नगर में पीलिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक गंभीर मरीज का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.रल लाइन के किनारे स्थित जागृति नगर के लोगों का कहना है कि पिछले सप्ताह भर से निगम के सप्लाई नल से गंदा पानी पीने के बाद लोग पीलिया के शिकार होने लगे हैं. गंदा पानी आने की शिकायत तत्काल निगम से की गई थी, उसके बावजूद ठीक नहीं किया गया और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं पीलिया के मरीज मिलने की जानकारी सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने शहर स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर पानी की जांच के लिए टीम को भेजा. जागृति नगर में सप्लाई किए जा रहे पानी का सैम्पल लेने के बाद लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया.

नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा है कि हम लोग रोज़ पानी का टेस्ट करके पानी सप्लाई करते हैं, प्रभावित इलाक़े से पानी लेकर लैब में टेस्ट कराएंगे. साथ ही पानी गंदा आने की शिकायत के आधार पर पाइप लाइन को भी चेक की जाएगी

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: