chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

JASHPYORE GLOBAL BRAND : जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड ! मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ट्रेडमार्क उद्योग विभाग को सौंपने का ऐतिहासिक निर्णय ..

JASHPYORE GLOBAL BRAND : Jashpure will become a global brand! Historical decision to hand over the trademark to the Industry Department under the leadership of the Chief Minister..

रायपुर, 5 जुलाई 2025। JASHPYORE GLOBAL BRAND मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जशपुर जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा वनोपज से बनाए जा रहे खाद्य उत्पादों के लोकप्रिय ब्रांड ‘जशप्योर’ का ट्रेडमार्क अब उद्योग विभाग को सौंपा जाएगा। यह कदम ब्रांड को वैश्विक पहचान दिलाने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आधुनिक मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

महिला सशक्तिकरण से ब्रांड तक का सफर

‘जशप्योर’ न केवल एक खाद्य ब्रांड है, बल्कि यह आदिवासी महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्थानीय संसाधनों के सतत उपयोग का प्रतीक है। इस ब्रांड के अंतर्गत प्राकृतिक वनोपज जैसे महुआ, कोदो, कुटकी, रागी, जवा फूल चावल इत्यादि से अनेक स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इनमें महुआ नेक्टर, महुआ लड्डू, कुकीज़, पास्ता और वन्यप्राश जैसी विविध रेंज शामिल हैं, जो बिना किसी प्रिज़र्वेटिव और केमिकल के बनाए जाते हैं।

नई शुरुआत: जशप्योर का विस्तार देशभर में

JASHPYORE GLOBAL BRAND अब ‘जशप्योर’ ब्रांड को औपचारिक रूप से उद्योग विभाग के तहत संचालित किया जाएगा, जिससे यह ब्रांड व्यापक उत्पादन, संस्थागत ब्रांडिंग और अंतरराष्ट्रीय निर्यात के लिए तैयार होगा। मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा यह निर्णय ऑनलाइन माध्यम से लिए गए एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान लिया गया। इसके तहत रेयर प्लेनेट के सहयोग से पहले चरण में पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर जशप्योर उत्पादों की बिक्री शुरू की जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ के आयोजन में जब जशप्योर का स्टॉल नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगाया गया, तो स्वास्थ्य प्रेमियों और विशेषज्ञों से इसे भरपूर सराहना मिली। महुआ को एक पोषणयुक्त और बहुउपयोगी फॉरेस्ट प्रोडक्ट के रूप में प्रोजेक्ट करने का जो प्रयास जशप्योर कर रहा है, वह भारत की ग्रीन इकॉनमी और आदिवासी अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकता है।

शोध और नवाचार के साथ आगे बढ़ता जशप्योर

JASHPYORE GLOBAL BRAND इस अभियान से जुड़े युवा वैज्ञानिक श्री समर्थ जैन ने कहा कि जशप्योर ने साबित कर दिया है कि महुआ अब सिर्फ शराब नहीं, बल्कि स्वास्थ्य का ‘ग्रीन गोल्ड’ बन सकता है। उनके अनुसार, यह निर्णय आदिवासी समुदाय के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करेगा और परंपरागत ज्ञान को नवाचार से जोड़ने का एक मॉडल बन सकता है।

ट्रेडमार्क ट्रांसफर से बढ़ेगा दायरा

ट्रेडमार्क के उद्योग विभाग को हस्तांतरण के बाद, अब जशप्योर के लिए बेहतर तकनीक, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, निवेश और उत्पादन की दिशा में सरकार विशेष योजना तैयार करेगी। इससे कच्चे माल की मांग बढ़ेगी और ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: