chhattisagrhTrending Now

जैतुसाव मठ में इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी

रायपुर। श्री ठाकुर रामचन्द्र जी स्वामी जैतूसाव मठ न्यास समिति के सचिव श्री महेन्द्र अग्रवाल एवं न्यासी अजय तिवारी ने एक संयुक्त ज्ञापन में जानकारी दी है कि प्रतिवर्षनुसार श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव आगामी सोमवार दिनांक 26/8/2024 को मनाई जावेगी । इस दिन रात्रि में ठीक 12 बजे श्री कृष्णा जी के जन्म के समय महाआरती की जावेगी इसके लिए मठ पारंपरिक रूप से सजधज कर तैयार है तथा मंदिर में स्थापित सभी विग्रहों का दुग्धाभिषेक कर नवीन वस्त्र अलंकार से सुसज्जित कर महाआरती की जावेगी। इस कार्यक्रम को देखने आस पास के अनेक श्र‌द्धालु आते है।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रात्रि 8 बजे से श्री लल्लू महराज जी एवं उनकी पार्टी द्वारा भजन कीर्तन एवं राधा कृष्ण की झांकी होगी जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा । दुसरे दिन 27/8/2024 मंगलवार को दोपहर 1 बजे श्री राजभोग आरती होगा एवं प्रसाद वितरण संध्या 5 बजे से होगा इस वर्ष पुनः 11 क्विंटल मालपुआ एवं 51 किलो पंजरी का प्रसाद भगवान् को अर्पण किया जावेगा

birthday
Share This: