Trending Nowशहर एवं राज्य

Janjgir: पत्रकार की लात-घूंसों से जमकर पिटाई, मारपीट के बाद धमकी देते हुए कहा- एसपी,कलेक्टर जिसको बुलाना है बुला, हम तुझे मार के रहेंगे…

जांजगीर-चांपा। जिले में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार कमल अग्रवाल (45) को स्कूल संचालक किशोर अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात-घूंसों से जमकर मारपीट की है। जब वह अपनी किताब दुकान में बैठा हुआ था। मारपीट के बाद उसने यह भी धमकी दी है कि एसपी,कलेक्टर जिसको बुलाना है बुला, हम तुझे मार के रहेंगे।

बताया जा रहा हैं कि पत्रकार ने कुछ दिन पहले फीस बढ़ोतरी को लेकर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी। इसी बात से स्कूल संचालक नाराज था। पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ धारा 294, 223, 34, 506 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है। यह मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: