Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश जवानों ने की नाकाम, मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ऐसी सूचना है कि सेना ने 3 दहशतगर्दों को मार गिराया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने खारी करमारा इलाके में नियंत्रण रेखा के पार से घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हरकत देखी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि सेना की गोलीबारी में कम से कम तीन आतंकवादी गोली लगने से घायल हुए। ऐसी सूचना भी है कि ये आतंकी मारे गए हैं।बी अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों के साथ सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।