Trending Nowदेश दुनिया

इस्तीफे के बाद ही सामान पैक करने लगे जगदीप धनखड़, जानिए अब कहां रहने जा रहे पूर्व उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है और जल्द ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। एक पूर्व उपराष्ट्रपति के नाते उन्हें एक सरकारी बंगला अलॉट होगा। धनखड़ पिछले साल अप्रैल में ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में स्थानांतरित किए गए थे।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंकाने वाले जगदीप धनखड़ ने अपने सामान को पैक करना शुरू कर दिया है और वे जल्द ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव से बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक पूर्व उपराष्ट्रपति के नाते धनखड़ को एक सरकारी बंगला अलॉट होगा। धनखड़ पिछले साल अप्रैल में ही संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड पर बने नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में स्थानांतरित किए गए थे।

टाइप-8 बंगला देने का प्लान

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में ही उपराष्ट्रपति का निवास और कार्यालय है। इसे केंद्रीय विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत बनाया गया था। उन्होंने लगभग 15 महीनों तक उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में निवास किया। अब उन्हें लुटियंस दिल्ली या किसी अन्य क्षेत्र में एक टाइप-8 बंगला प्रदान किया जाएगा। बता दें कि धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया।

 

Share This: