Trending Nowशहर एवं राज्य

J-K: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दूसरा घिरा

श्रीनगर। जम्मूू-कश्मीर में हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने रविवार को श्रीनगर में मुठभेड़ में मार गिराया।

पुलिस महानिरीक्षक के हवाले से एक पुलिस ट्वीट में बताया गया कि शहर के बेशंबर नगर इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी।

ट्वीट में कहा गया, “हाल ही में सीआरपीएफ कर्मियों पर आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक श्रीनगर मुठभेड़ में मारा गया और दूसरा सुरक्षा बलों से घिर गया है। मुठभेड़ जारी है।”

Share This: