![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/11/breaking-news-poster-design-template-d020bd02f944a333be71e17e3a38db24_screen-e1660406253764.jpg)
रायपुर। IT छत्तीसगढ़ से इस वक्त बढ़ी खबर आ रही है। प्रदेश में आईटी की टीम एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। आज आईटी की टीम ने लोहा कारोबारी के घर दबिश दी। मिल रही जानकारी के अनुसार आईटी की टीम राजधानी के स्वर्ण भूमि स्थित लोहा कारोबारी के घर व ठिकानों में जांच कर रही है।