देश दुनियाTrending Now

Israel Attack Iran: इजरायल का ईरान पर खतरनाक हमला- दो बड़े परमाणु वैज्ञानिकों सहित मिलिट्री कमांडर्स की मौत

Israel Attack Iran: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल के तेहरान पर किए गए हमलों में कई सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक शहीद हो गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल को इसके लिए बख्शा नहीं जाएगा.

ईरानी राज्य टीवी ने बताया कि इस हमले में ईरान की प्रतिष्ठित इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के चीफ हुसैन सलामी समेत एक अन्य शीर्ष गार्ड अधिकारी और दो परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं.

स्टेट टीवी ने शहीदों की पुष्टि करते हुए कहा, “जनरल हुसैन सलामी के शहीद होने की खबर की पुष्टि हो गई है.” साथ ही मेजर जनरल गुलाम अली राशिद के शहीद होने की भी पुष्टि की गई.

क्या है IRGC?
IRGC, जो ईरान की धार्मिक सरकार का एक प्रमुख सैन्य और राजनीतिक सेंटर है, क्षेत्र में लेबनान के हिज़्बुल्लाह, यमन के हूती और इराक में प्रॉक्सी मिलिशिया का समर्थन करता है. ईरानी मीडिया ने यह भी बताया कि अली शमखानी, जो खामेनेई के सलाहकार हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

राज्य टीवी और स्थानीय मीडिया ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े दो वैज्ञानिकों फरीदौन अब्बासी-दावानी और मोहम्मद मेहदी तेहरांची की मौत की भी पुष्टि की है. राजधानी के एक आवासीय क्षेत्र पर हमले में कई बच्चों के भी मारे जाने की खबर है.

ईरानी मीडिया और गवाहों ने नतांज में देश के मुख्य यूरेनियम सेंटर पर विस्फोट की खबर दी है, जबकि इजरायल ने संभावित मिसाइल और ड्रोन हमलों की आशंका के चलते आपातकाल घोषित कर दिया है.

 

Share This: