chhattisagrhTrending Nowराजनीति

CG POLITICAL NEWS: बीजेपी सांसद बघेल क्या राज्य सरकार से है नाराज, आखिर क्यों कहा- आग धीरे धीरे सुलग रही ….

CG POLITICAL NEWS: रायपुर।दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल के स्वर में बगावत न सही राज्य सरकार से नाराजगी झलकने लगी है।उन्होंने कहा है कि वे टिकट की चिंता नहीं करते किस्मत में होगा तो मिलेगी।राज्य चुनाव के घोषणा पत्र को हमने मोदी की गारंटी कहा था फिर उसमें किए वादे पूरे करने में देर क्यों? आग धीरे धीरे सुलग रही है कब विस्फोट हो जाए कहा नहीं जा सकता। दरअसल वे राज्य पेंशनर्स महासंघ दुर्ग के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।जिसमें 4% डी ए के साथ अन्य मांगों को लेकर महासंघ ने कहा कि अब वे आंदोलन का रास्ता अपनाने जा रहे हैं। उन्होंने एक ज्ञापन सरकार को सौपा है।

इस आंदोलन को भाजपा सांसद विजय बघेल ने उनकी बैठक में उपस्थित होकर खुला समर्थन ही नहीं दिया बल्कि अपनी नाराज़गी भी सरकार से जता दी।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पिछले समय मुख्यमंत्री जी नई दिल्ली आए थे तो उनसे मैने भेंट कर आप लोगों की समस्या के बारे में बात की थी।मैने उनसे j इसे ज्यादा लिंगर ऑन नहीं करने का अनुरोध किया था । मुख्यमंत्री जी को मैं स्पष्ट रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव में मैं घोषणा पत्र/संकल्प पत्र का संयोजक था और हमने उनकी वादे पूरे करने की बात यह कहकर कही थी कि यह मोदी की गारंटी है और फिर इसमें देर क्यों….?

इस चर्चा का वीडीओ अब वायरल हो रहा है।यहां याद रहे कि प्रदेश में बीजेपी की जीत में विजय बघेल की अहम भूमिका रही है।उन्हें कभी सीएम की दौड़ में भी माना जाता था किंतु वे भूपेश बघेल से चुनाव हार गए।दुर्ग से लोकसभा चुनाव दुबारा जीते किंतु केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बिलासपुर से पहली बार जितने वाले तोषण साहू को मिली।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: