Iran And Israel Conflict: ईरान और इजराइल में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर विदेश मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

Iran And Israel Conflict: नई दिल्ली: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। भारत सरकार ने इस सैन्य रस्साकशी के बीच फंसे भारतीय नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। विदेश मंत्रालय के तहत स्थापित किए गए इन कंट्रोल रूम में लगातार 24 घंटे काम किया जाएगा।
ये नंबर किए गए हैं जारी
1800118797 (Toll free)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+91-9968291988 (Whatsapp)
ई मेल ID: situationroom@mea.gov.in
कॉल के लिए
1. +98 9128109115
2. +98 9128109109
वाट्स ऐप के लिए
1. +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709.
2. बंदर अब्बास: +98 9177699036
3. जाहेदान: +98 9396356649
4. ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
दोनों देशों के बीच भीषण गोलाबारी
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच इस वक्त हालात बेहद खराब हैं। दोनों ही देश लगातार एक दूसरे के ऊपर गोलाबारी कर रहे हैं। इजरायल का दावा है कि पिछले करीब 2 दिनों से उसके फाइटर जेट्स ने तेहरान के हवाई क्षेत्र पर अपना कंट्रोल बना रखा है। उसके एयरक्राफ्ट लगातार तेहरान के आसमान में उड़ान भर रहे हैं। वहीं, ईरान भी रुक-रुककर इजरायल के तेल अवीव सहित कई अहम शहरों पर मिसाइल अटैक कर रहा है।