Trending Nowशहर एवं राज्य

निरीक्षक तबादला निरीक्षकों का हुआ तबादला, देखिये लिस्ट.

बिलासपुर 3 जनवरी 2023। बिलासपुर में तीन निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। हरविंदर सिंह को प्रभारी एससीयू सेल से प्रभारी जिला विशेष शाखा तबादला किया गया। वहीं धर्मेंद्र वैष्णव को थाना सिविल लाइन से प्रभारी एसीसीयू सेल और निरीक्षक प्रकाश कांत प्रभारी मल्हार को थाना प्रभारी मस्तूरी बनाया गया है।

वहीं आरक्षक रामलाल सोनवानी एसीसीयू सेल बिलासपुर को सरकंडा थाना पदस्थ किया गया है।

Share This: