chhattisagrhTrending Now

Influencer Misha Agarwal passed away: फेमस इंफ्लुएंसर Misha Agarwal का हुआ निधन, 25वें जन्मदिन से 2 दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा

Influencer Misha Agarwal passed away: नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। मशहूर डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया स्टार मीशा अग्रवाल का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह 26 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाने वाली थीं, लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले इस दुनिया को अलविदा कह गईं। इस खबर की पुष्टि उनके परिवार ने आधिकारिक पोस्ट के जरिए की है।

परिवार सोशल मीडिया पर दी जानकारी

 

मीशा अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक इमोशनल पोस्ट से दी गई। पोस्ट में लिखा गया, “भारी मन से हम आपको सूचित कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मीशा अब हमारे बीच नहीं रहीं। आप सभी ने उन्हें जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए हम तहे दिल से आभारी हैं। हम अभी इस गहरे नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया उन्हें अपनी यादों में जीवित रखें और उनके लिए प्रार्थना करें।”

फैंस को लगा झटका

25वें जन्मदिन से दो दिन पहले हुई इंफ्लुएंसर की मौत, गम में परिवार, जारी  किया बयान - influencer content creator Misha Agarwal Dies 2 Days Before  25th Birthday Family Issues Statement tmovp ...
मीशा की मौत की खबर सुनते ही फैंस सदमें में आ गए हैं। शुरुआत में कई लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ और कुछ ने इसे किसी तरह का मजाक या बर्थडे प्रैंक समझा। लेकिन जैसे-जैसे खबर की पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। फैंस और फॉलोअर्स मीशा को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ये खबर झूठी हो, वह बहुत सुंदर और टैलेंटेड थी। उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “अब भी यकीन नहीं हो रहा… वह इतनी जिंदादिल थी। हमेशा याद रहेंगी।”

मौत का कारण नहीं आया सामने

Influencer And content creator Misha Agarwal Passed Away Just 2 Days Before  Her 25th Birthday Fans Shocked 24 साल की उम्र में कंटेंट क्रिएटर मीशा  अग्रवाल का हुआ निधन, दो दिन बाद

हालांकि मीशा अग्रवाल के निधन का कारण अब तक सामने नहीं आया है। इस वजह से उनके फैंस के बीच भ्रम और दुख और भी बढ़ गया है। चूंकि उनका जन्मदिन भी बेहद नजदीक था, कई लोग सोच रहे थे कि शायद ये कोई बर्थडे थीम से जुड़ा मजाक हो, लेकिन अफसोस कि यह खबर सच निकली। मीशा अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 300,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे, और वह फैशन, लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल कंटेंट के लिए जानी जाती थीं। उनका अचानक जाना परिवार और दोस्तों के लिए काफी बड़े झटके की तरह है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: