![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/12/harnaaz-sindhu.jpg)
70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन 12 दिसंबर को इजराइल में किया गया, इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत महिलाओं ने भाग लिया, लेकिन 3 देशों की महिलाओं ने इसमें जगह बनाई, जिसमें भारत की हरनाज संधू का नाम भी है, दोनों देशों की साउथ अफ्रीका और पैराग्वे की महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया और इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं, उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।
सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था, कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी, इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है, बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं, इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया ।