INDIA’S GOT LETENT CONTROVERSY : सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अल्लाहबादिया को झटका, देशभर में दर्ज FIR पर राहत नहीं

INDIA’S GOT LETENT CONTROVERSY: Shock to Ranveer Allahbadia from Supreme Court, no relief on FIR registered across the country
नई दिल्ली। यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लैटेंट शो में की गई अश्लील कॉमेडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। रणवीर ने देशभर में उनके खिलाफ दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इस पर कोई तत्काल राहत नहीं दी है।
सुप्रीम कोर्ट बोला- पहले रजिस्ट्री से करें संपर्क
रणवीर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले का जल्द निपटारा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देशभर में कई राज्यों में एक ही मामले पर FIR दर्ज की गई हैं, जिससे परेशानी हो रही है।
इस पर CJI संजीव खन्ना ने कहा कि सुनवाई की तारीख पहले ही तय कर दी गई है, अगर इसमें कोई बदलाव चाहिए तो सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से संपर्क करें। इसका मतलब है कि रणवीर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
गुवाहाटी पुलिस का दबाव, कोर्ट ने तत्काल राहत देने से किया इनकार
रणवीर के वकील ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने तुरंत पेश होने का दबाव डाला है। हालांकि, CJI ने स्पष्ट कर दिया कि मौखिक मेंशनिंग से कोई राहत नहीं मिलेगी, जब याचिका पर सुनवाई होगी, तभी कोर्ट इस पर विचार करेगा।
क्या है पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया इंडियाज गॉट लैटेंट शो में गेस्ट जज के रूप में शामिल हुए थे। शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद भद्दा और अश्लील सवाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
सवाल –
“क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे?”
रणवीर का यह सवाल सुनकर ऑडियंस और अन्य जज हंसने लगे, लेकिन जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर शो को बायकॉट करने की मांग उठने लगी और रणवीर पर कई राज्यों में FIR दर्ज हो गई।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मुंबई पुलिस पहुंची शो के सेट पर
इस विवाद को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया और यूट्यूब (YouTube) को पत्र लिखा।
वहीं, मुंबई पुलिस भी India’s Got Latent के सेट पर पहुंचकर जांच कर रही है।
मामले पर रणवीर ने मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा “मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा इस्तेमाल नहीं करना चाहता।”
उन्होंने आगे कहा कि उनके पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं, और वह अपनी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेना चाहते।
समय रैना की भी बढ़ी मुश्किलें
इस पूरे विवाद में कॉमेडियन समय रैना की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। देशभर में उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई हैं।
अब यह देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में रणवीर और समय रैना को राहत देती है या नहीं। फिलहाल, कोर्ट के रुख से साफ है कि दोनों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है।